पीएम मोदी बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

PM Modi will flag off the Bikaner- Bandra Terminus train from Deshnok station

Bikaner to Bandra train, Bandra to Bikaner train, PM Modi, Deshnok station

PM Modi will flag off the Bikaner- Bandra Terminus train from Deshnok station

बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को देशनोक रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस( मुम्बई) – बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस( मुम्बई) सुपरफास्ट साप्ताहिक नई रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22.05.2025 को बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ( मुम्बई ) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर बान्द्रा टर्मिनस ( मुम्बई ) के लिए रवाना करेंगे।

गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस ( मुम्बई ) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 22.05.2025 गुुरूवार को 10.30 बजे देशनोक से रवाना होकर 11.15 बजे बीकानेर स्टेशन पहुचेगी तथा बीकानेर स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 12.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस (मुम्बई ) पहुंचेगी।

उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडतारोड, जोेधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर , महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद जं., वडोदरा, भरूच , सूरत , वापी व बोरीवली स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

इस उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी इकोनोमी व 02 पॉवरकार सहित कुल 18 डिब्बे होगें।

 

Exit mobile version