बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर मिलेगी प्लेटफॉर्म टिकट

Platform ticket, Bikaner division railway stations , railway stations, Indian Railway,

बीकानेर। कोविड-19 महामारी के चलते बीकानेर मंडल (Bikaner division railway stations )पर सभी स्टेशनों पर बंद किए गए प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) वितरण को यात्रियों की सुविधार्थ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए 07 मार्च से पुनः शुरु किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 के वर्तमान प्रकोप को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आमजन की आवाजाही को कम रखने के उद्देश्य से बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर, सूरतगढ , हनुमानगढ़ , हिसार ,भिवानी व सिरसा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य अस्थाई रूप से बढाकर 30 रुपये किया गया है। इसके साथ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पूर्व की भांति यथावत रहेगा।

Exit mobile version