आरोग्य मंदिर में चिकित्साकर्मी आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं-केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल

Medical workers in Arogya Mandir should provide better health services to the common people - Union Minister Arjun Ram Meghwal

Union Minister Arjun Ram Meghwal, Medical workers, Arogya Mandir, health services, Arjun Ram Meghwal, Arogya Mandir Subashpura, Bikaner Arogya Mandir,

Medical workers in Arogya Mandir should provide better health services to the common people - Union Minister Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शहरी आरोग्य मंदिर में चिकित्साकर्मी अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएं। उनके माध्यम से आमजन को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्वि कुमारी ने पार्षद लक्ष्मी कुमारी लक्ष्मीकंवर हाडला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ कर रहे थे।
उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र में खुल रहे इन आरोग्य मंदिरों का प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।

इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट आयोजन करवाया। अगले 4 वर्षों में यह सभी एमओयू धरातल पर उतरेंगे। जिनका प्रदेश को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि पूर्व में आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परम्परा को बदला और अब 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है। इसे 31 मार्च तक पास कर दिया जाता है। जिससे 1अप्रैल से बजट का क्रियान्वयन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की दिशा में कार्य कर रही है। सभी चुनाव एक साथ होने से विकास और सुशासन के लिए पर्याप्त समय मिलता है।

Medical workers in Arogya Mandir should provide better health services to the common people – Union Minister Arjun Ram Meghwal

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यह बीकानेर का 17वाँ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। आने वाले समय में ऐसे सात और केंद्र खोले जाएंगे। यहां चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाएं मिलेंगी। यहां प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, मलेरिया डेंगू सर्विलेंस, निशुल्क दवा व जांच का लाभ मिलेगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल तथा विधायक सिद्धि कुमारी ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने इसका अवलोकन किया और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

कार्यक्रम में डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य, नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, लक्ष्मीकंवर हाडला अतिथि के रूप में मौजूद रहे। युवा नेता श्याम सिंह हाडलां ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

इस दौरान उपनिदेशक डॉ.राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा कॉलोनी, लालगढ़, सर्वोदय बस्ती व यूपीएचसी नंबर 4 के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ सहित क्षेत्र निवासी मौजूद रहे।

Exit mobile version