बीकानेर की कृष्णा भाटिया को राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने चंडीगढ़ में किया सम्मानित

Krishna Bhatia Bikaner was honored by Governor Gulabchand Kataria in Chandigarh

Krishna Bhatia, Krishna Bhatia Bikaner, Governor Gulabchand Kataria, Gulabchand Kataria,

Krishna Bhatia Bikaner was honored by Governor Gulabchand Kataria in Chandigarh

बीकानेर। बीकानेर जिले के छतरगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा भाटिया को चंडीगढ़ में ‘स्त्री सामर्थ्य कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मान किया गया। भाटिया को यह सम्मान मिलने पर क्षेत्र में खुशी की ल​हर है।

संस्थान द्वारा काम करने वाली महिलाओं का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाता है।

Krishna Bhatia Bikaner was honored by Governor Gulabchand Kataria in Chandigarh

यह कार्यक्रम सीईओ नवजीवन ग्रुप एंड चेयरपर्सन नेशनल यूनिटी एंड सिक्योरिटी काउंसिल डॉ.मोनिका बी सूद द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया उपस्थित रहे। जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें मोटिवेट किया।

कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ निवासी कृष्णा भाटिया को भी डॉ.मोनिका बी सूद व राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सम्मान पत्र दिया। भाटिया पिछले लंबे समय से बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम कर रही हैं।

Krishna Bhatia Bikaner was honored by Governor Gulabchand Kataria in Chandigarh

बता दें कि इससे पूर्व भी महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा,अधिकारों और नए कानूनों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा में कृष्णा भाटिया के उत्कृष्ट कार्य को बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा सम्मानित किया गया था।

सामाजिक कार्य में कृष्णा भाटिया का समर्पण, समाज के प्रति योगदान,मेहनत और लगन अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

 

Exit mobile version