कोलायत विधानसभा में जिला प्रशासन द्वारा विसंगति रखते हुए ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का किया गया पुनर्सीमांकन – पूर्व मंत्री भाटी

Kolayat assembly panchayats and panchayat samitis re-demarcated memorandum given to the collector : Bhanwar Singh Bhati

Kolayat assembly, Kolayat assembly panchayats and panchayat samitis, Bhanwar Singh Bhati, Bhanwar Singh Bhati Kolyat, Bhanwar Singh Bhati Bikaner, Bhanwar Singh Bhati Congress,

Kolayat assembly panchayats and panchayat samitis re-demarcated memorandum given to the collector : Bhanwar Singh Bhati

पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में दिया गया कलक्टर को ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के कोलायत व बज्जू ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों का पुनर्सीमांकन में रखी गई विभिन्न प्रकार की विसंगतियों के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पूर्व ऊर्जा मंत्री भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कोलायत व बज्जू ब्लॉक कांग्रेस तथा देशनोक के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ता बिश्नोई धर्मशाला से रैली के रूप में रवाना हुए। रैली में शामिल लोगों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने तख्तियां हाथ में लिए हुए सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे।

बीकानेर में पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस नेता।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि नवसृजित पंचायत समितियों का पुनर्सीमांकन के बाद जो ग्राम पंचायत शामिल की गई है, उसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय से पंचायत समिति मुख्यालय तक की दूरी, सड़क मार्ग से जुड़ाव व आमजन की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है, जिससे ग्राम पंचायत ग्रामवासियों को पंचायत समिति मुख्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिनकी दूरी नवीन प्रस्तावित पंचायत समिति से सड़क मार्ग से अधिक दूरी होने के कारण ग्राम पंचायतों को वर्तमान पंचायत समितियों में रखा जावे, जिससे ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों को निकटतम व सुविधाजनक पंचायत समिति मुख्यालय की सुविधा का लाभ हो सके। साथ ही कई गांवों को दूर दूर की ग्राम पंचायतों में सम्मिलित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और उन्हें प्रशासनिक दृष्टि से भी काफी परेशानियां होगी।

पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा पंचायतीराज इकाइयों व नगर निकायों के परिसीमन की छूट देने के बाद जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के गांवों को नजदीक की ग्राम पंचायत से हटाकर दूर की ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया गया है तथा काफी ग्राम पंचायतों को पुरानी नजदीक की पंचायत समितियों से हटाकर नवीन दूर की पंचायत समितियों में शामिल किया है, जो स्थानीय ग्रामीणों की सुविधाओं के अनुरूप नहीं है तथा प्रशासनिक दृष्टि से भी ग्रामीणों के साथ अन्याय किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिसीमन हमेशा ग्रामीणों की सुलभ पहुंच, उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाता रहा है, लेकिन इस बार परिसीमन सरासर गलत किया गया है एवं जनभावना के अनुरूप कई ग्राम पंचायतें भी नहीं बनाई गई है।

देशनोक नगरपालिका के वार्डों का परिसीमन भी वार्ड के निवासियों के अनुरूप नजदीकी वार्ड में सम्मिलित ना करके उन्हें भी राजनीति की भेंट चढ़ाया गया है जो सरासर अन्याय है।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जिला प्रशासन से मांग की है कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के पंचायतीराज व नगर निकाय के किए गए परिसीमन पर पुनर्विचार कर स्थानीय ग्रामीणों को उनकी सुविधा के अनुरूप उन्हें नजदीक की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों में सम्मिलित कर जनहित में फैसला लेते हुए ही परिसीमन किया जाए।

इनकी रही उपस्थित

इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,भू-दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,केश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत,प्रधान कोलायत पुष्पादेवी सेठिया,कोलायत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन मेघवाल,बज्जू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणपतराम सीगड़,देशनोक नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा,झंवरलाल सेठिया, कोलायत उपप्रधान रेवन्तराम, देशनोक नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, सरपंच भेलू घम्माराम माकड़,सरपंच कोलासर राधेश्याम उपाध्याय, देवी सिंह रावलोत पूर्व सरपंच,चेयरमैन हरिराम सियाग जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण,रूपाराम मेघवाल पूर्व सरपंच, रामगोपाल सियाग पूर्व सरपंच,पंचायत समिति सदस्य जगदीश कसवां, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कसवां,ओमप्रकाश सैन, भगवंत सिंह हाड़ला, अमोलख कुमावत,जगदीश सारण,सुनील गोदारा, भगीरथ गोदारा सरपंच प्रतिनिधि बज्जू, किशनाराम पंवार सरपंच चानी,सुंदर राठी,पंचायत समिति सदस्य रिहान खान, अशोक मेघवाल, राहुल जादूसंगत,सतपाल कुमावत,सांवरलाल भादू, श्रीकृष्ण गोदारा, जीतराम मुंड सहित बड़ी संख्या में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version