IPL 2025 : अब फ्री में देख सकेंगे आईपीएल के मैच

IPL 2025 : Now you can watch IPL matches for free in Rajasthan

IPL 2025, Live IPL 2025, IPL 2025 Video, IPL 2025 in Bikaner , Bikaner IPL 2025, Rajasthan IPL 2025,

IPL 2025 : Now you can watch IPL matches for free in Rajasthan

IPL 2025 : बीकानेर। क्रिकेट के फैंस के लिए आईपीएल को फ्री में देखना जरुर सुकून देने वाला होगा। बीसीसीआई की और से क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल के लिए इस तरह की खास व्यवस्थाओं को किया है। बीकानेर में टाटा आईपीएल फैन पार्क का आनंद उठा सकते हैं।

बीसीसीआई के प्रतिनिधि सत्यपाल ने बताया कि टाटा आईपीएल को क्रिकेट फैंस देख सकें इसके लिए फैन पार्क में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। शहर के धरणीधर खेल मैदान में 22 और 23 मार्च को आईपीएल फैन पार्क रूप में तैयार किया गया है।

आईपीएल के ये मैच होंगे खाास

22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तथा 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल तथा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आनंद दर्शक उठा सकते हैं।

आईपीएल मैच का स्टेडियम जैसा मिलेगा अनुभव

आईपीएल फैन पार्क में 32 गुना 18 फीट के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 50 शहरों के साथ 20 राज्यों में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। बीकानेर के अलावा जोधपुर और कोटा में भी बड़ी स्क्रीन पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा। यहां पर प्रवेश शुल्क रखा है। इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और आईपीएल के आयोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटी के साथ पूरा ध्यान रखा जाएगा।

आईपीएल देखनें वाले दर्शकों को पुरस्कार

उन्होंने बताया कि दशकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इसमें बच्चों के लिए खेल जोन के अलावा हूटिंग में लॉटरी से चयनित विजेता को खिलाड़ियों की हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट भी दी जाएगी।

Exit mobile version