बीकानेर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू

Digital payment, ticket counters, railway stations, Indian Railway,

Indian Railway Starts Digital payment facility on all railway stations of Bikaner division

बीकानेर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों से टिकट खरीद कर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट काउंटर पर डिजिटल पेमेंट की सुविध मिल सकेगी। इसके लिए रेलवे ने सभी काउंटरों पर क्यूआर कोड लगा दिए है। जिससे यात्रियों को डिजिटल भुगतान करने में सुविधा मिलेगी।

उतर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि मंडल के रेलवे स्टेशनों के सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाया जा चुके हैं। इससे डिजिटल पेमेंट द्वारा टिकट के मूल्यों का भुगतान करने में आसानी हो रही है। इससे खुल्ले पैसों की दुविधा तथा भुगतान के समय को कम करने में सफलता मिली है।

इन स्टेशनों पर मिलेगी ​डिजिटल पेमेंट की सुविधा

अब बीकानेर स्टेशन सहित मंडल के सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार,भिवानी, चूरू, रतनगढ़, सादुलपुर, महेंद्रगढ़ , चरखी दादरी सहित 128 स्टेशनों पर आरक्षित एवम अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस स्थापित कर डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी गई है।

रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ किया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी, किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से डेली टिकट काउंटर पर जनरल टिकट लेने जा रहे यात्रियों और आरक्षित टिकट लेने वालों को काफी राहत मिलेगी।

UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाला समय भी बचेगा। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिलेगा, जो कि पूरी तरह से ट्रांसपरेंसी को भी बढ़ावा देगा।

Exit mobile version