बीकानेर में कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्‍महत्‍या

Family committed suicide in Bikaner

Family committed, Hanuman Soni, Hanuman Soni Bikaner, Bikaner Police,

Family committed suicide in Bikaner

बीकानेर। बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके के अंत्योदय नगर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मुख्य कारण परिवार की आर्थिक तंगी बताया गया है। इस घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में मृतक हनुमान सोनी, देशनोक, बीकानेर का मूल निवासी है वर्तमान में अंत्योदयनगर में करीब 8 साल से किराये के मकान में रह रहा था। मृतक हनुमान सोनी सोने जेवरात का कारीगर था। जब काफी समय तक इनके घर से कोई बाहर नही आया तो पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को पांचों जने मृतक अवस्था में मिले। पुलिस ने इन सभी को पीबीएम अस्पताल में लाया गया। मृतकों में हनुमान सोनी, उनकी पत्नी दो लड़के और एक लड़की शामिल है।

आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस इस मामले के सबूत जुटा रही है। इस मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

पुलिस ने पाचों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं है।

आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजिस्वनी गौतम सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इनके आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।

Tags : Bikaner, Hanuman Soni, Police

Exit mobile version