बीकानेर जिले में जल वितरण को लेकर किसानों में विवाद, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Dispute among farmers regarding water distribution in Bikaner district

IGNP, Bikaner, Khajuwala IGNP,

Dispute among farmers regarding water distribution in Bikaner district

बीकानेर। जिले के खाजूवाला में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की केवाईडी नहर में जल वितरण में अनियमितताओं और मोघों के दुरुस्तीकरण को लेकर किसानों के दो गुटों में मतभेद गहराता जा रहा है। भागू, बीजीएम, केवाईडी के किसानों ने इस मुद्दे पर छत्रगढ़ जल संसाधन खंड के अधीक्षण अभियंता के नाम तहसीलदार कमलेश को ज्ञापन सौंपकर न्यायपूर्ण जल वितरण की मांग की है।

किसानों के द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार केवाईडी नहर की 126 आरडी से 140 आरडी तक के मोघों को लेकर किसानों का एक गुट इन मोघों की दुरुस्तीकरण की मांग कर रहा है, जबकि हम किसान लोग मोघों को यथावत रखने की मांग कर रहें हैं।

भागू, बीजीएम, केवाईडी के किसान महावीर,सतपाल,कानाराम,ओमप्रकाश का कहना है कि इन मोघों का पहले ही दो बार दुरुस्तीकरण हो चुका है और ये अपनी निर्धारित क्षमता के अनुसार पानी ले रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन मोघों में किसी भी प्रकार का बदलाव न किया जाए।

बीजीएम, केवाईडी के किसानों ने आरोप लगाया है कि कुछ चंद लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं ताकि मोघों में छेड़छाड़ की जा सके। किसानों का कहना है कि ऐसा केवल राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए किया जा रहा है।

बीजीएम, केवाईडी के किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर कुछ चंद लोगों के दबाव में आकर मोघों के साथ छेड़छाड़ की गई, तो वे मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्यायपूर्ण समाधान की मांग की है।इस दौरान भंवर पारीक, सतपाल, सुरेंद्र कुमार, अनिल, कानाराम, गणेशाराम, महावीर, कृष्ण बेनीवाल, धनाराम सहित दर्जनों किसानों ने ज्ञापन दिया।

Exit mobile version