बीकानेर के भुजिया रसगुल्लों की तरह हो मूंगफली की ब्रांडिंग : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

Rasgullas, Bhijia, Bikaner Vice President News, Vice President , Jagdeep Dhankhar, Vice President Jagdeep Dhankhar , peanuts,

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

बीकानेर। भारत के उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बीकानेर (Bikaner) में क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि बीकानेर के भुजिया (Bhujia)और रसगुल्ले (Rasgullas) की तरह मूंगफली की भी ब्रांडिंग हो। बीकानेर की मूंगफली की ब्रांडिंग की जाएगी और यह काम मैं अर्जुन राम मेघवाल को सौंपता हूं।

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

मूंगफली की ब्रांडिंग का काम यहां से शुरू होना चाहिए और इस क्षेत्र में व्यापार की बहुत सी संभावनाएं हैं। अपने संबोधन में आगे उपराष्ट्रपति ने कहा कि मूंगफली को बादाम और काजू से ज्यादा पसंद किया जाता है और इसमें बहुत से पोषक तत्व होते हैं।

उपराष्ट्रपति ने की बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री मेघवाल की तारीफ

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान केंद्र और केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के प्रशिक्षु गृह के लोकार्पण के मौके पर बीकानेर के सांसद और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने भारत की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।

बीकानेर जिले के सभी जरुरतमंद किसानों को केसीसी जारी की जाए – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

उन्होंने कहा कि आपके इस सपूत ने देश की आधी आबादी को उनके हक दिलाने के लिए इतिहास रच दिया है, ऐसा इतिहास जिसका लोगों को वर्षों से इंतजार था, जो काम और कई लोग नहीं कर पाए वह काम मेघवाल ने करके दिखाया है।

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम में उपस्थित सांसद कैलाश चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि जब कैलाश चौधरी की कृषि राज्य मंत्री थे उस समय प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में मोटे अनाज अर्थात बाजरा के महत्व को दुनिया के सामने बताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित कराया और यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

मोटे अनाज को मिल रहा बढ़ावा

प्रधानमंत्री द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा दिए जाने की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज देश के प्रतिष्ठित होटल भी अपने व्यंजनों की सूची में मोटे अनाज से बने व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल कर रहे हैं, और यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

जी 20 की सफलता देख पूरी दुनियां दंग

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

उपराष्ट्रपति ने जी-20 की अध्यक्षता की सफलता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने वह करके दिखाया जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी, भारत ने इतना सफल कार्यक्रम आयोजित किया है कि पूरी दुनिया देखकर दंग रह गई है।

उन्होंने कहा कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि जी-20 के की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में दुनिया के नेताओं को मोटे अनाज से बने हुए व्यंजन परोसे गए। उन्होंने कहा कि जी-20 जैसे वैश्विक कार्यक्रमों में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का परोसा जाना, हर गांव, गरीब और किसान के लिए एक सम्मान की बात है।

Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा, आज का दौर डिजिटल तकनीक और ई-बुक्स का

Branding of peanuts should be like Bhujia and Rasgullas of Bikaner : Vice President Jagdeep Dhankhar

उपराष्ट्रपति ने 60 के दशक में देश में अनाज संकट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के उस आह्वान को याद किया जिसमें उन्होंने देश के नागरिकों से एक दिन का उपवास करने का आह्वान किया था, और उनके आह्वान पर देश के किसानों ने संकल्प लिया और आज हमारे किसानों के पसीने और मेहनत की बदौलत देश न सिर्फ खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना है बल्कि आज दुनिया को भारत खाद्यान्न का निर्यात भी कर रहा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि 1 अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है और यह हमारे किसान भाइयों की कड़ी मेहनत की वजह से ही संभव हो पाया है।

उन्होंने आगे कहा कि किसान कल्याण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, पीएम किसान सम्मान निधि उनमें से एक है जिसके तहत साल में तीन बार किसानों के खाते में सीधे सहायता भेजी जा रही है।

उपराष्ट्रपति ने देश में तकनीकी विकास की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारा किसान तकनीक से इतना जुड़ा हुआ है कि उसे सरकारी सहायता प्राप्त करने में किसी बिचौलिए की आवश्यकता नहीं है, और ना कोई कमीशन देना पड़ता है तकनीक अपनाने के लिए मैं किसानों को बहुत धन्यवाद देता हूं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि सितंबर 2022 में भारत दुनिया की पांचवी आर्थिक महाशक्ति बन गया है और हमने अंग्रेजों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। यह उपलब्धि किसानों और मजदूरों की मेहनत की बदौलत हासिल हुई है। देश के किसान और मजदूर देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी हैं।

उपराष्ट्रपति ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि कृषि में अनुसंधान कीजिए, नए-नए उपाय खोजिए, ऐसा नहीं होना चाहिए कि पैदावार कम हो तो भी किसान को नुकसान हो और यदि पैदावार बढ़ जाए तो भी किसान को ही नुकसान उठाना पड़े।

श्री धनखड़ ने कहा कि कृषि से संबंधित किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिलता है तो बहुत प्रसन्नता होती है, वहां हमें अपने किसान भाइयों का दुख-सुख जानने को मिलता है, उनकी उन्नति देखने को मिलती है, उनसे संवाद का मौका मिलता है, उनकी प्रसन्नता को महसूस करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की संसद में आपकी आवाज उठाने के लिए मैं वहां बैठा हूं उसमें कोई कमी नहीं आएगी।

मैं इस तपती धूप में आपसे यह कहने आया हूं कि देश बदल रहा है और आपकी बदौलत हिंदुस्तान बहुत आगे जा रहा है उन्होंने कहा कि 2047 में भारत नंबर एक पर होगा।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे

देश की अर्थव्यवस्था की विकास गति की हुई सराहना

उपराष्ट्रपति ने देश की अर्थव्यवस्था की विकास गति की सराहना करते हुए कहा कि आज से 10 वर्ष पहले हम दुनिया की पांच कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से एक थे और आज हम दुनिया की सबसे शक्तिशाली पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं, इस महान उपलब्धि का श्रेय हमारे किसान और मजदूर भाइयों को जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री की सोच किसान और मजदूर के कल्याण पर केंद्रित है, किसानों का विकास उनका प्रमुख उद्देश्य है।

उपराष्ट्रपति ने बीकानेर के किसानों को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें भारत की संसद का नया भवन, भारत मंडपम, यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, प्रधानमंत्री संग्रहालय और वॉर मेमोरियल दिखाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने ICAR- केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के प्रशिक्षु गृह का लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के अपने शिक्षक जी एस आचार्य से बीकानेर में सप्रेम भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। वे बीकानेर में रह रहे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के अन्य सदस्यों से भी मिले।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल , सांसद कैलाश चौधरी जी, मूंगफली अनुसंधान संस्थान के संस्थान के महानिदेशक, कृषि वैज्ञानिक, विद्यार्थी व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में पधारे किसान भाई उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Rasgullas, Bhijia, Bikaner Vice President News, Vice President , Jagdeep Dhankhar,

Exit mobile version