बीकानेर जिलेभर में सफल रहा ब्लैकआउट

Blackout was successful in Bikaner district

Blackout in Bikaner, Operation sindoor, Operation sindoor in Rajasthan, Bikaner in Blackout ,

Blackout was successful in Bikaner district

बीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें

बीकानेर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बुधवार को जिलेभर में सायं 8.15 से साढ़े आठ बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान आमजन ने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान और वाहनों की लाइटें बंद रखकर अपनी भागीदारी निभाई। ब्लैक आउट का साइरन बजने के साथ ही आमजन ने लाइटें बंद कर ली।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार रात्रि 8:15 से 8:30 बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान पहले साइरन बजा और इसके साथ ही व्यक्ति, व्यापारिक संस्थान, दुकान, कार्यालय इत्यादि में किसी भी तरह की लाइट / रोशनी नही जलाई गई। इस दैरान गाड़ियों की लाइट भी बंद रखी गई।

शहरी परकोटे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैक आउट का असर देखने को मिला। कई स्थानों पर ब्लैक आउट के निर्धारित समय से पूर्व ही अपनी दुकानें बंद कर ली। गंगाशहर, मुरलीधर व्यास नगर और मुक्ता प्रसाद नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी आमजन ने लाइटें बंद की। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट को लेकर उत्सुकता रही।

जिले के खाजूवाला क्षेत्र में भी ब्लैकआउट सफल रहा। यहां पहले पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई थी।

आडूरी के सुजानसिंह राठौड़ व मोतीगढ़ से दिशा कमेटी के दिल्लू खान कोहरी बतातें है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट रखा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरी घरों व वाहनों की लाइट को बद रखकर अपना योगदान दिया।

Exit mobile version