बीकानेर : राजाराम धारणिया ऑटोज पर 10 करोड़ के जश्न पर विशेष कार्निवाल

Rajaram Dharaniya Autos, Hero Moto Corp, Hero Moto Corp 100 Million Celebrations, carnival, Hero Bike model,

बीकानेर। शहर के नाल रोड स्थित हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) के अधिकृत शोरूम राजाराम धारणिया ऑटोज (Rajaram Dharaniya Autos ) पर 10 करोड़ के जश्न की कड़ी में 5 से 8 मार्च तक का आगाज हुआ। इसमें कपंनी की और से ग्राहकों को विशेष सुविधा दी जा रही है।
राजाराम धारणिया ऑटोज के एमडी इन्द्रजीत सिंह धारणिया ने बताया कि सर्विस, एक्सचेंज एवं सेल्स कार्निवल का महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.( डॉ.) विनोद कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. विट्ठल बिसा तथा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अशोक धारणिया ने फीता काटकर किया।
उन्होने बताया कि हीरो के 10 करोड़ ग्राहकों के जश्न के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर कंपनी द्वारा महिलाओं के स्कूटर एवं सरकारी कर्मचारियों द्वारा दोपहिया खरीद पर खास छूट दी जा रही है।
संस्थान (Rajaram Dharaniya Autos, Bikaner)के वर्क्स मेनेजर राकेश शर्मा ने बताया की जश्न कि इस कड़ी में मात्र 100 रुपये में सर्विस कि जा रही है।
सेल्स हेड शालिनी रावत ने सबका आभार व्यक्त करते हुए इस कार्निवल का अधिकाधिक फायदा उठाने का आह्वान किया।

Exit mobile version