बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर का निधन

Bikaner senior journalist Ashok Mathur passes away

Bikaner senior journalist Ashok Mathur, Ashok Mathur, Bikaner, Lokmat Bikaner, Ashok Mathur Lokmat Bikaner,

Bikaner senior journalist Ashok Mathur passes away

बीकानेर। दैनिक लोकमत के प्रधान संपादक अशोक माथुर का कल देर रात जयपुर में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। आठ अगस्त 1952 को जन्में श्री माथुर पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई। देश भर के पत्रकारों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

श्री माथुर के परिजन उनकी पार्थिव देह लेकर जयपुर से रवाना हो गए हैं। श्री माथुर द्वारा देहदान का संकल्प लिया हुआ था। इसे ध्यान रखते हुए उनकी देह आज दोपहर पश्चात सरदार पटेल मेडिकल कालेज को सुपुर्द की जाएगी। श्री माथुर प्रसिद्ध समाचार पत्र लोकमत के संपादक रहे। वे हमेशा पत्रकारिता के मूल्यों के प्रति समर्पित रहे।

बीकानेर के अनेक पत्रकारों के उनके नेतृत्व में पत्रकारिता की शुरुआत की। निष्पक्ष पत्रकार के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। श्री माथुर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों के जानकार और प्रखर वक्ता थे। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

 

Exit mobile version