बीकानेर : हैंड सेनटाइजर व मास्क के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सांसद कोष से दिए 32लाख रुपए

Bikaner Mp Arjun Ram Meghwal give 32 lakhs for mask and hand sanitizer

बीकानेर। बीकानेर सांसद एंव भारी उधेाग एंव लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर संसदीय क्षेत्र में कोरोना 19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए मास्क, सैनिटाइजर एंव अन्य महती सामग्र्री के लिए क्षेत्र विकास निधि से 32 लाख रुपये स्वीकृत किए है।

बीकानेर: जनहित में पीबीएम सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक अविंलब शुरु हो: केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल

सांसद एंव भारी उधेाग एंव लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि संसददय क्षेत्र में कोरोना की असामान्य परिस्थिति से निपटने के लिए मास्क व सैनिटाइजर सहित अन्य महती सामग्री क्रय कर वितरण करने के लिए 32 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। जिसमें बीकानेर जिले के नोखा, लूणकरनसर, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत एंव श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र के लिए चार -चार लाख रुपये की स्वीकृति दी है।

बीकानेर : पीएम मोदी के आव्हान पर अनोखा सयोंग, गाय ने भी निभाया धर्म

इसके लिए संसदीय क्षेत्र में निवासियों को निशुल्क मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इस स्वीकृति की अनुशंषा का पत्र जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को दिया गया है।

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version