श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में वायुसेना का मिग -21 क्रैश

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के एयर बेस पर मंगलवार रात करीब 8ः15 बजे भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) का मिग 21 बाइसन फाइटर विमान प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के चलते के्श (MiG-21 fighter jet crashed) हो गया। उड़ान भरते ही इसके इंजन में आग लग गई थी।

सेना के सूत्रों ने बताया कि मिग 21 बाइसन फाइटर ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी और कुछ समय बाद ही नजदीक खेतों में विमान क्रेश हो गया। जबकि पायलट सुरक्षित रुप से विमान से बाहर निकल गया।

आईएएफ ने ट्वीट किया, ”पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान, एक मिग -21 बाइसन विमान में आज शाम एक बड़ी तकनीकी खराबी आ गई. पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया. कोई जनहानि नहीं हुई है.”

सेना ने मिग 21 बाइसन फाइटर के क्रेश होने की घटना के कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए है।

मिग 21 बाइसन फाइटर के क्रेश होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी व सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version