बीएसएफ जवानों के अदम्य साहस, शौर्य व वीरता के कारण सीमाएं सुरक्षित: कमांडेंट यादव

सीमा सुरक्षा बल (BSF)की 114वीं वाहिनी गजियावाला हेड खाजूवाला में नवरात्रा के (Shastra Pooja)अवसर पर पूजा अर्चना, कन्या पूजन के साथ शस्त्र पूजन किया गया। इस दौरान सीमा प्रहरियों ने सुख-समृद्धि की कामना और पूरे देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए आराधना की गई।

Exit mobile version