कोरोना महामारी के दौरान आयकर अनुपालना की बाधाओं में राहत की मांग

बीकानेर। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा को ज्ञापन देकर कोरोना महामारी (income tax compliance)के मद्देनजर कुछ राहत देने का की मांग की है। झा गुरुवार को यहां आयकर विभाग का दौरा करने आये हुए थे।

ज्ञापन देने गए अध्यक्ष नरपत सेठिया ने झा को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में विवाद से विश्वास योजना स्वागत योग्य व्यवस्था दी गई है। जबकि इस व्यवस्था में कुछ ऐसी अपीलें है, जिसमें ऑनलाइन की परेशानी हो रही है। खासकर जब अपीलार्थी की मृत्यु हो गई हो गई है। पुरानी अपीलार्थी के पास पहले पेन कार्ड नहीं था या उस समय आधार या मोबाइल लिंक नहीं था। आमतौर पर लोगों के पास पेनकार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य चीज नहीं होती है।

उन्होने बताया कि दो करोड़ तक के करदाताओं को ख्बकानेर व्यापार एसोसिएशन ने इसे ऑफ लाइन करने का आग्रह किया है। दो करोड़ तक के करदतााओं को ऑडिट में विशेष छूट देने की मांग की गई है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ ज्ञापन दिया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एल. हर्ष भी शामिल थे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version