बीकानेर में मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में मास्क वितरण

बीकानेर। कोरोना महामारी के बीच मारवाड़ जन सेवा समिति (Marwar Jan Seva Samiti)की और से पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital)परिसर में मास्क वितरण किया गया।

मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ते हुए पीबीएम हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के आगे जो मरीज व मरीजों के आते है उन्हे सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान समिति की और से उन्हे मास्क भी वितरित किए गए।

उन्होने बताया कि समिति की और से नियिमित रुप इस तरह के कार्य किए जा रहे है।

इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ एल.के. कपिल, रमेश व्यास ,सुनील उपाध्याय, नेक मोहम्मद, धीरज मारू, विक्की सैनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version