चुरु। चुरु जिले के तारानगर(TaraNagar SDM) की एसडीएम की गाड़ी मंगलवार को जुहारपुरा -मोलीसर के पास राजमार्ग पर सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। जिसमें एसडीएम सहित 7 जने घायल हो गए। जिन्हे राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
तारानगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जुहारपुरा-मोलीसर के पास मोड़ पर एसडीएम की कार सामने से आ रही कार से टकरा गई, जिसमें एसडीएम मोनिका जाखड़, उनके ड्राईवर सहित सात जने घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों ने राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एसडीएम भी चोटिल हो गई। इनके साथ ज्यना (60), सुनीता पत्नी धर्मपाल (23), धर्मपाल जाट (25), शोभिता (33) पत्नी अमर चंद, प्रवीण (6) अमरचंद, भूगानी (72)मालाराम को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। ये सभी जुहारपुरा के रहने वाले है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।