चुरु : 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते शिकायत अटेंडेंट गिरफ्तार

चुरु। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB churu) की टीम ने जोधपुर विधुत वितरण निगम (Jodhpur discom) के शिकायत अटेंडेंट को बीदासर में घरेलू कनेक्शन कराने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चुरु टीम के एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी शंकर लाल मेघवाल ने अपने मामा भंवर लाल मेघवाल के घर पर घरेलू विधुत कनैक्शन कराने की एवज में बीस हजार रुपये की राशि रिश्वत के रुप में शिकायत अटेंडेंट के द्वारा मांगी गई। जिसका सत्यापन कराने के बाद आज बीदासर में ट्रेप की कार्रवाई की गई। जिसमें शिकायत अटेंडेंट रामसिंह को 15 हजार रुपये की नकदी लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने रिश्वत की राशि को अपनी पेंट की जेब में रखा हुआ था।

उन्होने बताया कि शिकायत अटेंडेंट से पूछताछ की जा रही है। इस मामलेे में जोधपुर विधुत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में लिप्त है या नही इसकी भी जांच की जाएगी।

पकड़े गए शिकायत अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version