भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात का राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम

बीकानेर (Bikaner News)। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की और से (Gehlot Government) सरकार के विरोध में (Halla Bol) हल्ला बोल कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP Bikaner) बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अध्यक्षता मे आगामी सगठन कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक भाजपा बीकानेर देहात कार्यालय समता नगर बीकानेर मे सम्पन हुई। जिसमे बीकानेर देहात की सभी पांच विधानसभा मे जिसमे श्रीडूगंरगढ, खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा व श्रीकोलायत मे भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर देहात के सभी 22 मण्डलो मे हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। जिसमे काग्रेस सरकार की विफलताओ पर जनता मे घेरा जायेगा। भाजपा का यह कार्यक्रम 4 सितम्बर तक चलेगा। इस बैठक मे सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई व विधानसभा वाईज जिम्मेदारी दी। भाजपा बीकानेर देहात की 05 विधानसभाओं में आगामी दिनों में भाजपा बीकानेर देहात मे प्रदेश की संवेदहीन, अकर्मण्य कांग्रेस सरकार के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम हल्ला बोल किया जायेगा।

राजस्थान में भाजपा बिजली बिल माफी को लेकर 31 अगस्त को करेगी विरोध-प्रदर्शन

जिलामत्री व जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के मार्गदर्शन मे समीक्षा बैठक हुई। जिसमे कार्यक्रम की विधानसभानुसार जिम्मेदारी दी गई, जिसमे लूनकरणसर विधानसभा में विधायक सुमित गोदारा नोखा विधानसभा मे विधायक बिहारी लाल विश्नोई, खाजुवाला विधानसभा पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूगंरगढ विधानसभा मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व कार्यक्रम होगे। जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बीकानेर देहात के सभी 22 मण्डल अध्यक्षो के साथ समीक्षा की व दिशानिर्देश दिये तथा जिला पदाधिकारी के साथ विरोध प्रदर्शन (Halla Bol) की रूपरेखा बनाई। जिला देहात सगठन की ओर से जिला महामत्री कुम्भराम सिद्व, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत व जिलामत्री देवीलाल मेघवाल समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न करायेगें।

‘‘गहलोत सरकार होश में आओ’’ हैशटैग दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड

उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा बीकानेर देहात द्वारा 31 अगस्त को सभी मंडलों में ज्ञापन दिया जायेगा व सरकार का पुतला दहन, धरना व प्रदर्शन होंगे। इसके बाद 2 सितंबर को अपराध, बलात्कार, हत्या, दलित व महिला अत्याचार, सरकार की वादा खिलाफी आदि मुद्दों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया जायेगा। 4 सितम्बर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी देंगे कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।

मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघलाल ने बताया कि चारो विधानसभा की तैयारी बैठक में कोरोना संक्रमण से सावधानी के लिए सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करने को सुनिश्चित करते हुए सरकार की कुनीतियों के विरोध स्वरूप काले मास्क पहन कर प्रदर्शन करना तय हुआ।

अब 1 सितंबर से ई-मित्र केंद्रों पर नई रेट लिस्ट

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version