जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Rail Traffic will affected due to Jaipur Railway Station Redevlopment work, Check train list

Indian Railways, Jaipur Railway Station, Jaipur Junction,

Rail Traffic will affected due to Jaipur Railway Station Redevlopment work, Check train list

जयपुर। राजधानी जयपुर में यात्रियों की सुविधा एवं सुगम रेल संचालन के लिए स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर ह। जिसके चलते जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं की आंशिक रद्द/अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.05.25 तक मथुरा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 10.05.25 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सांगानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 06.05.25 तक जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसवाओं का खातीपुरा स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा हैः-

1. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 तक नागपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 20951, ओखा-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 तक ओखा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 20952, जयपुर-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 06.05.25 तक खातीपुरा से संचालित होगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 07.05.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 08.05.25 तक सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 20497, रामेष्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक दिनांक 06.05.25 तक रामेष्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम रेलसेवा जो दिनांक 10.05.25 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

7. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

8. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version