जयपुर में विश्व हृदय दिवस पर मणिपाल ग्रीन फिट मैराथन का आयोजन

Manipal Green Fit Marathon on World Heart Day in Jaipur

World Heart Day , World Heart Day 2024, Manipal Green Fit Marathon, Manipal Hospital, Fit Marathon, Manipal,

Manipal Green Fit Marathon on World Heart Day in Jaipur

बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय रनर्स को करेंगे प्रोत्साहित

जयपुर। विश्व हृदय दिवस पर जयपुर के विद्याधर नगर में मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मणिपाल ग्रीन फिट मैराथन का आयोजन होगा। विद्याधर नगर क्षेत्र में पहली बार होने वाली इस टाइम रन मैराथन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आयोजकों के अनुसार अब तक लगभग 1500 से अधिक लोगों ने मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिनमें हर वर्ग के शहरवासी शामिल हैं। इस मैराथन को मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, तथा इसके प्रायोजक तिलक बिल्डर्स और सह-प्रायोजक जयपुर फिट हैं। यह जानकारी आयोजक और मोशन ब्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक वीरेंद्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना भी है। मैराथन में तीन श्रेणियां रखी गई हैं, 3 किलोमीटर फन रन – जिसमें लोग मनोरंजन के लिए दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं। 5 किलोमीटर टाइम रन और 10 किलोमीटर टाइम रन – इन दोनों श्रेणियों में प्रतिभागियों की दौड़ को समयबद्ध किया जाएगा, तथा विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे।

रविवार 29 सितंबर को सुबह 5 बजे सबसे पहले 10 किलोमीटर और उसके बाद 5 किलोमीटर टाइम रन विद्याधर नगर, सन एंड मून कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर, विद्याधर नगर स्टेडियम रोड से गुज़रते हुए वापस सन एंड मून कॉम्प्लेक्स पर समाप्त होगा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड सिंगर, रवींद्र उपाध्याय अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुति देंगे और पैरालंपिक में भारत को दो स्वर्ण पदक दिलाने वाले पहले भारतीय, देवेंद्र झाझड़िया भाग ले रहे रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे।

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर, डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने बताया कि विश्व हृदय दिवस पर मैराथन के आयोजन का उद्देश्य लोगों के बीच हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता प्रसार है, उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसमें भागीदार बनने का आह्वान किया है। हेड मार्केटिंग मणिपाल हॉस्पिटल रमेश धर्मानी ने कहा कि आज मैराथन की टी-शर्ट भी लांच की गयी।

जयपुर फिट के अरुण टेलर ने बताया कि मैराथन “रन फॉर ग्रीन अर्थ” स्लोगन के साथ आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित भारत व हरित विश्व का संदेश देना है। इसलिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और टी-शर्ट के साथ एक पेड़ भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।

तिलक बिल्डर्स के राम टेलर ने जयपुर के व्यवसायों और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों से मैराथन में भागीदारी दर्शाने की अपील की, उन्होंने कहा कि यह मैराथन स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़ी है; तथा सामूहिक जागरूकता से ही ऐसे आयोजन साकार हो पाते हैं।

Exit mobile version