पश्चिम रेलवे ने किया चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन, जाने पूरा शेड्यूल

Western Railway Run 4 Pairs of Special Trains for passengers on Festival Season Check Schedule Here

Western Railway, Trains, Festival, Indian Railway, Passengers, Festival Season,

Western Railway Run 4 Pairs of Special Trains for passengers on Festival Season Check Schedule Here

नई दिल्ली। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष तौर पर त्‍योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर 04 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल – कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल – कटिहार स्पेशल को 27 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09190 कटिहार – मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 30 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09049/09050 दादर – भुसावल (साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्या 09049 दादर – भुसावल स्पेशल को 26 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09050 भुसावल – दादर स्पेशल को 26 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09051/09052 दादर – भुसावल (त्रि-साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्या 09051 दादर-भुसावल स्पेशल को 31 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09052भुसावल-दादर स्पेशल को 31 दिसंबर, 2025तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09057/09058 उधना-मंगलूरु (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल

ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलूरु स्पेशल को 31 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09058 मंगलूरु-उधना स्पेशल को 1 जनवरी, 2026 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09189, 09049, 09051 एवं09057 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 1 सितम्‍बर, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Exit mobile version