Jio, Airtel, Vi, BSNL के यूजर्स अब हर माह बदल सकेंगे मोबाइल प्लान

Jio, BSNL, Airtel, Vi, users can now switch mobile plans every 30 days

BSNL Vi plan change policy , Jio, Airtel, Vi, BSNL users, switch mobile plans, Prepaid to postpaid 30 days,Best Mobile Plans,

Jio, BSNL,Airtel,Vi, users can now switch mobile plans every 30 days

नई दिल्ली। अब मोबाइल यूजर्स हर 30 दिन में अपने मोबाइल का नेटवर्क प्रोवाइडर बदल सकेंगे। इसके लिए दूरसंचार विभाग (DOT) ने नए निर्देश जारी किए है। जिसमें Jio, Airtel, Vi, BSNL के मोबाइल प्लान को पोस्टपेड से प्रीपेड और प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलने की प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है।

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि यूजर्स पहली बार में ही अपने मोबाइल प्लान को प्रीपेड से पोस्टपेड से प्रीपेड में सिर्फ 30​ दिनों में बदल सकेंगे। इससे पहले 21 सितंबर 2021 को जो आदेश जारी हुआ उसमें 90 दिनों की बाध्यता थी।

अब नही करना पड़ेगा 90 दिनों का इंतजार

वर्तमान में Jio, Airtel, Vi, BSNL के सभी मोबाइल यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क को बदलने यानि पोस्टपेड को प्रीपेड, प्रीपेड को पोस्टपेड में बदलने के लिए 90 दिन का इंतजार करना पड़ता था। अब 90 दिनों का इंतजार नही करना पड़ेगा, मात्र 30 दिनों में ही आप इसको बदल सकेंगे।

ऐसे बदल सकेंगे अपना नेटवर्क ऑपरेटर

जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई के मोबाइल यूजर लॉक इन अवधि के 30 दिनों या 90 दिनों के भीतर फिर से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बदलना चाहे तो वह आसानी से दूर संचार विभाग के नियमों की पालना करके इसको आसानी से बदल सकता है। सबसे पहले उसे केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद वह पोस्पेड को प्रीपेड या प्रीपेड को पोस्टपेड में बदल सकता है। आपको इसके ​लिए नजदीक के नेटवर्क प्रोवाडर के आउटलेट पर जाना होगा।

दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल ऑपरेटर को निर्देशित किया है कि वे हर बार जब यूजर पोस्टपेड को प्रीपेड या प्रीपेड को पोस्टपेड में बदले तो उसे लॉक इन अवधि के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाए। वहीं सभी सुरक्षा और नियामक आवश्यकताएं अपरिवर्तित रहेगी।

 

Exit mobile version