अयोध्या से रामेश्वरम तक होगी रामायण यात्रा, भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को देखने का मिलेगा मौका

Indian Railways Organize Ramayan Yatra for Piligrimage Sites to Shri Ram

Ramayan Yatra, Indian Railways, Shri Ram birthplace, Ayodhya, Buxar, Bharat-Hanuman Temple, Darshan of Bharat Kund, Rameswaram, Kashi Vishwanath Temple, इंडियन रेलवे, श्रीराम जन्मस्थली, अयोध्या, बक्सर,भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड का दर्शन, रामेश्वरम, काशी विश्वनाथ मंदिर,IRCTC,

Indian Railways Organize Ramayan Yatra for Piligrimage Sites to Shri Ram

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे की और से अयोध्या से रामेश्वरम तक हो रही रामायण यात्रा में तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को देखने का मौका मिलेगा। इसके लिए भारतीय रेल के उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 25 जुलाई 2025 से ट्रेन का संचालन कर रहा है। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरु होगी।

भारतीय रेल के उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम(आईआरसीटीसी) अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन 25 जुलाई 2025 से शुरु होगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या,प्रयागराज,चित्रकूट,सीतामढ़ी,जनकपुर,श्रृंगवेरपुर,नासिक,हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। जहां तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी,राम की पैड़ी देखने का सुअवसर मिलेगा।

इसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन,जनकपुर (नेपाल में) में राम-जानकी मंदिर,धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड,सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम,बक्सर में राम रेखा घाट,रामेश्वर नाथ मंदिर,वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर,संकट मोचन मंदिर,काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती देखने का सुनहरा मौका मिलेगा।

इसके बाद रामायण यात्रा ट्रेन यात्रियों को लेकर सीतामढी (उत्तर प्रदेश) की ओर बढ़ेगी जहां सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर) के दर्शन होंगे। यहां से ट्रेन प्रयागराज जाएगी। जहां त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम देखने का मौका मिलेगा। यात्रा को आगे बढ़ाते हुए ट्रेन श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, पंचवटी, हम्पी होते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी। इन स्थानों पर यात्रियों को क्रमशः श्रृंग ऋषि मंदिर, गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसूया मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर, सीता गुफा और कालाराम मंदिर, अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर, रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन होगा। यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा।

रामायण यात्रा

श्री रामायण यात्रा

यात्रा का नामः श्री रामायण यात्रा
अवधिः 16 रातें/17 दिन
यात्रा कार्यक्रमः दिल्ली-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-श्रृंगवेरपुर-चित्रकूट-नासिक-हम्पी-रामेश्वरम-दिल्ली।
बोर्डिंगः दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ, टुंडला जं., इटावा, कानपुर, लखनऊ. झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग से डी-बोर्डिंग।
यात्रा तिथिः 25.07.2025
यात्रा में शामिल किए तीर्थ स्थल
* अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी।
* नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड।
* जनकपुर (नेपाल): राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड।
* सीतामढी (बिहार): जानकी मंदिर और पुनौरा धाम।
•बक्सर: राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर।
* वाराणसी: तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती।
* सीतामढी (उत्तर प्रदेश): सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर)।
* प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम।
* श्रृंगवेरपुर: श्रृंग ऋषि मंदिर।
•चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर।
* नासिक: त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी (सीता गुफा और कालाराम मंदिर)।
* हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर।
•रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी।

Exit mobile version