दिवाली, दुर्गा पूजा और छठ पर रेलवे चला रहा 6556 स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway run special trains on Diwali Durga puja and Chhath

Diwali ,Chhath , Durga puja, Indian Railway, Special Train List,

Indian Railway run special trains on Diwali Durga puja and Chhath

नई दिल्ली। भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों से त्यौंहार पर यात्रा करने वालों को परेशानी नही होगी। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक़ हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवेद्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी।

जाहिर है कि हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो -तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 66 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके 2210 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होंगे। यह रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावडा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बढ़नी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिबू्रगढ, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गौहाटी, ओखा कोयम्बटूर इत्यादि शहरों के लिए संचालित हो रही है। आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए रेल सेवाओं में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अक्टूबर माह के लिए 56 जोडी रेल सेवाओं में 115 विभिन्न श्रेणियों के डिब्बें लगाए गए है।

Exit mobile version