Free Fire India : गेरेना फ्री फायर इंडिया को अब खेलना हुआ आसान, आपका डाटा रहेगा सुरक्षित

Garena Free Fire India Launch with privacy policy, How to Register Free Fire India

Garena Free Fire India , Free Fire MAX, Free Fire, Garena, Garena Free Fire India, Free Fire India Privacy Policy, Garena Free Fire India, Free Fire India , Free Fire India privacy policy,best smartphone, best games for android

Garena Free Fire India Launch with privacy policy, How to Register Free Fire India

नई दिल्ली। फ्री फायर इंडिया (Garena Free Fire India ) अब भारत में लॉंच होने वाला है, इसके लिए फ्री फायर ने प्री -रजिस्ट्रेशन भी शुरु कर दिए है। गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए अपलोड कर दिया गया है। जिसमें कंपनी ने अपनी प्राइवेसी पालिसी भी रिवील की है। अब ( Free Fire India) फ्री फायर इंडिया गेरेना को आप आसानी से खेल सकतें हैं, इसमें आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है।

 Free Fire India Privacy Policy : फ्री फायर इंडिया ने रिवील की प्राइवेसी पॉलिसी

फ्री फायर इंडिया अब लॉंचिग के साथ ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी पर काम कर रहा है। डेटा के दुरुपयोग की आशंका के चलते हालांकि भारत में पिछले वर्ष फ्री फायर इंडिया को बैन कर दिया गया था।
फ्री फायर इंडिया अब प्राइवेसी पॉलिसी में सुधार के साथ लॉंच हो रहा है। गेरेना ने प्राइवेसी पॉलिसी में यह भी बताया है कि गेम खेलने वाले का डेटा का कब और कैसे उपयोग करती है। इसकी पूरी जानकारी पारदर्शिता से पेश की गई है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

गूगल प्ले स्टोर पर प्राइवेसी में फ्री फायर इंडिया सभी प्रकार के ट्राजेक्शन और गेम में जो भी रिक्वेस्ट आएगी उसके डेटा को यूज करता है। गेरेना की ​सर्विस और वेबसाइट के साथ गेम, यूजर अकाउंट और उसके एक्सेस,ऑपरेट और प्रोवाइट करने के लिए डेटा का यूज होता है।

यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट, व्यक्तिगत सुरक्षा, अधिकारों, संपर्क के लिए कॉल, संदेश, ईमेल,नोटिफिकेशन, रिसर्च, सर्विस को बेहतर बनाने इत्यादि के लिए डेटा का यूज किया जाता है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Free Fire India ,  Free Fire India Privacy Policy,  Garena Free Fire India, 

Exit mobile version