भारत से हर माह 50 स्वास्थ्य सहायक कर्मी जायेंगे जर्मनी

Every month 50 health assistants from India will go to Germany

Germany, health assistants, health, India to Germany, How to go for Germany, Germany Visa process,

Every month 50 health assistants from India will go to Germany

नई दिल्ली। स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) की कौशल विकास कंपनी इंडो-यूरो सिंक्रोनाइजेशन (आईईएस) ने भारतीय स्वास्थ्य सहायक कर्मियों को जर्मन मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करने और प्रति माह 50 प्रशिक्षित कर्मियों को ( Germany) जर्मनी भेजने की घोषणा की है।

आईईएस ने शनिवार को यहां ‘अपस्किलिंग सर्टिफिकेशन लिंक्ड टू नर्सिंग एम्प्लॉयमेंट इन जर्मनी’ की घोषणा की।

आईईएस के वैश्विक कारोबार प्रमुख लुकास रोगे ने कहा कि जर्मनी में 18 स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। जिसे ध्‍यान में रखते हुए भारतीय युवाओं को जर्मन भाषा के साथ वहां के स्वास्थ्य मानकों पर प्रशिक्षित करके उन्‍हें जर्मनी में रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराए जाएंगे। हर महीने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को यहां से भेजा जाएगा। बाद में इसकी संख्‍या और बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Germany, health assistants,

Exit mobile version