केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की सादगी के कायल हुए अभिनेता सोनू सूद

Actor Sonu Sood impressed by the simplicity of Union Minister of State Arjunram Meghwal

Actor Sonu Sood , Sonu Sood , Union Minister of State, Arjun Ram Meghwal,

Actor Sonu Sood impressed by the simplicity of Union Minister of State Arjunram Meghwal

केंद्रीय मंत्री ने की सोनू सूद से विडीयो कान्फ्रेस से बातचीत

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता मोगा पंजाब निवासी सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) से केन्द्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल(Minister of State for Heavy Industries, Public Enterprises and Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal)ने विडीयो कान्फ्रेस के माध्यम से चर्चा की।

मेघवाल ने सोनू सूद के सेवा कार्यों की तारीफ करते हुए मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु हार्दिक बधाई दी। वहीं सोनू सूद ने सेवा कार्यों के लिए अपने माताकृपिता के संस्कार व उनके आर्शीवाद को श्रेय दिया।

अभिनेता ने कहा कि माता-पिता की सेवा व उनके संस्कारों के कारण ही वे आज इस मुकाम पर हैं व सेवा कार्य कर पा रहे हैं। सूद ने मेघवाल के सार्वजनिक जीवन में रहने के बावजूद सादगी को अपनाने की तारीफ करते हुए कहा कि आपका साइकिल पर चलना हम सबको प्रेरणा देता है।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्टर सोनू की दरियादिली और महानता की मिसाल आज पूरा देश दे रहा है। सोनू सूद जी फिल्मी हीरो के साथ रियल लाइफ हीरो भी है उनके द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में किया गया कार्य बेहद सराहनीय है।

अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए कर रहे काम

इस वार्तालाप में मूल रुप से 22 पीएस निवासी व वर्तमान में अमेरिका में रह रहे राजेन्द्र सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने भी सोनू सूद को इस वैश्विक महामारी में सेवा कार्य करने के लिये बधाई दी व मेघवाल के सादगीपूर्ण सार्वजनिक जीवन की प्रशंसा की सोनू सूद ने राजेन्द्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी अमेरिका में रह कर अपनी मातृभूमि से जुड़े हुए हैं व अमेरिका में रहे भारतीय जब किसी मुसीबत में होते हैं तो वे राजेन्द्र सिंह को ही याद करते हैं और सिंह उनका पूरा साथ देते हैं। यही कारण है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर के गांव 22पीएस से निकलकर राजेन्द्र सिंह ने अमेरिका में अपनी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version