आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति का अध्यक्षीय दायित्व अरविंद संचेती को

Acharya shree Mahashraman Chaturmas arrangement committee's presidential responsibility to Arvind Sancheti

Acharya shree Mahashraman Chaturmas arrangement committee's presidential responsibility to Arvind Sancheti

Acharya shree Mahashraman Chaturmas, Mahashraman Chaturmas, Arvind Sancheti,

नई दिल्ली। युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के सन 2025 में अहमदाबाद में होने वाले आगामी चातुर्मास की व्यवस्थाओं के सम्यक संचालन के लिए अरविंद संचेती (मोमासर) को आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति का अध्यक्षीय दायित्व प्रदान किया गया है। इसकी जानकारी आज समिति की और से जारी की गई है।

वर्तमान में श्री संचेती तेरापंथ की केंद्रीय संस्था प्रेक्षा इंटरनेशनल के अध्यक्ष हैं और पूर्व में वे ‘समाज की कामधेनु’ से उपमित जैन विश्व भारती के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

श्री संचेती के प्रभावी नेतृत्व में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के अहमदाबाद चातुर्मास की व्यवस्थाएं नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर होंगी। इसके लिए समिति ने अपनी शुभमानांए भी प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Acharya shree Mahashraman Chaturmas, Arvind Sancheti,

Exit mobile version