Maddam Sir : सोनी सब के ‘मैडम सर’ में इस कलाकार की एंट्री ने बनाया और मनोरंजक

Sony SAB’s Maddam Sir serial entry Salman Shaikh

Maddam Sir, Sony SAB’s , Sony SAB’s Maddam Sir, Rajbir Tomar, Salman Shaikh,

Maddam Sir : मुंबई। सोनी सब का (Maddam Sir )  ‘मैडम सर’ शो ‘दिल से पुलिसगिरी’ की सोच के साथ दर्शकों का चहेता बना हुआ है और राजबीर के रूप में सलमान शेख (Salman Shaikh ) की एंट्री ने मनोरंजन के स्तर को कई गुना बढ़ा दिया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को पसंद आ रही है। ऑन-स्क्रीन करिश्मा सिंह (युक्ति कपूर) के साथ उनकी केमेस्ट्री ने दर्शकों को टेलीविजन से मानों बांध ही दिया है।

एक छोटी-सी बातचीत में सलमान शेख ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें एक एक्टकर बनने के लिये प्रोत्साकहित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

सलमान शेख, एक कलाकार बनने की अपनी दिलचस्पी के बारे में बताते हैं, ‘’मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं एक डॉक्टयर बनूं लेकिन जब मैंने कलाकार बनने के अपने जुनून और दिलचस्पीम के बारे में बताया तो उन्होंकने मेरे दिल की बात समझी और मेरे लिये एक्टिंग का रास्ताप तैयार किया।

वैसे मैं एक्टिंग को लेकर काफी डरा हुआ था लेकिन मेरे पिता ने मुझे इसमें हाथ आजमाने के लिये प्रोत्सा हित किया। अपने शुरूआती दिनों में मैंने जयपुर में रंगमंच नाम के थियेटर जाना शुरू कर दिया था। आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय मैं उसे ही देता हूं। मैंने एक्टिंग वर्कशॉप शुरू किया और उसके जरिये ही अपनी एक्टिंग स्किल को लेकर मुझे खुद पर विश्वांस हुआ।‘’

डांस को लेकर अपनी मोहब्बित के बारे में वह कहते हैं, ‘’जब मैं छोटा था, मैं डांस को लेकर काफी उत्सुक था और ‘कहो ना प्यामर है’ फिल्म’ का ‘एक पल का जीना’ मेरा पसंदीदा गाना था। यह गाना मेरे लिये काफी मायने रखता है और बचपन से रितिक रोशन डांस के लिये मेरी प्रेरणा रहे।

डांस को लेकर उनका प्या र, जुनून और लगन ने मुझे ज्या दा से ज्या दा मेहनत करने के लिये प्रेरित किया और डांसर के तौर पर मुझे बेहतर बनाया।‘’

वह आगे कहते हैं, ‘’आज मैं टेलीविजन इंडस्ट्री में जहां भी खड़ा हूं उसमें मेरे पिता की भूमिका काफी अहम है और उन्हों ने मुझे हमेशा सिखाया कि बहुत आत्मविश्वास नहीं होना चाहिये और पैर जमीन पर रहने चाहिये। मुझसे उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

वह मुझसे अक्समर कहते रहते हैं कि खुद को हर रोज निखारने का काम करो और एक आर्टिस्टं के तौर पर बेहतर बनो।

मेरे पेरेंट्स ने हमेशा ही मेरे काम को सराहा है और उन्हें सोनी सब के ‘मैडम सर’ (Maddam Sir ) में मुझे राजबीर के तौर पर देखना पसंद है। उनका आशीर्वाद मेरे लिये बहुत मायने रखता है। इससे मुझे आगे बढ़ने और अपने स्किल्स को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है।‘’

देखते रहिये, सलमान शेख को राजबीर तोमर के रूप में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे सिर्फ सोनी सब पर

More News : Maddam Sir, Sony SAB’s , Sony SAB’s Maddam Sir, Rajbir Tomar, Salman Shaikh,

Exit mobile version