गजल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन

Legendary Singer Pankaj Udhas No More Fans Shocked

Pankaj Udhas death,

Legendary Singer Pankaj Udhas No More Fans Shocked

मुंबई। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने दी। पंकज उधास लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 10 दिन पहले ही उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नायाब उधास ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह दुखद खबर साझा करते हुए लिखा, ‘भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है’।

सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Tags : Pankaj Udhas death,Pankaj Udhas ,

Exit mobile version