जब पहली बार विजय देवरकोंडा से मिलीं सारा

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा से मिलने का पल बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के लिए एक फैन मोमेंट रहा।

सारा ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में विजय ने ग्रे कलर का टी-शर्ट पहन रखा है, जबकि सारा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अभिनय की बात करें, तो विजय की अगली फिल्म लाइगर 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है, जबकि सारा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी फिल्म कुली नंबर 1 में अभिनेता वरुण धवन संग नजर आई थीं।

आने वाले समय में अभिनेत्री फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी। फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर हैं। इसका निर्देशन आनंद एल.राय कर रहे हैं। हिमांशु खुराना द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Exit mobile version