सोनम कपूर ने अपने पति को प्यार भरा संदेश लिखा

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक रोमांस भरा पोस्ट साझा किया है। अभिनेत्री जब ग्लासगो में अपने फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उस समय कई सप्ताह साथ बिताने के लिए पति को धन्यवाद दिया।

सोनम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो और तस्वीरें शेयर की, जिसमें सोनम कपूर अपने पति के साथ अलग-अलग जगहों पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मेरे अमेजिंग पति का शुक्रिया, जिन्होंने ग्लासगो में मेरे साथ 6 सप्ताह में से 5 सप्ताह बिताए .. हर रोज शूटिंग के बाद वापस आना बड़ा अमेजिंग था .. लंदन में उन्होंने वर्क फ्राम होम किया, जो उनके लिए ज्यादा आसान था। आनंद अहूजा मैं आपकी सराहना करती हूं, लव यू।

पोस्ट देखकर सोनम के पति आनंद अहूजा ने कॉमेंट में लिखा, ये तस्वीरें और वीडियो क्या हैं जो आप को पागल कर रहे हैं। बधाई! आपके साथ यहां रहने और आपको कुछ सीरीयस एक्शन में देखकर खुशी हुई।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

Exit mobile version