करीना ने सैफ, तैमूर के लिए वेलेंटाइंस डे पर लिखी इमोशनल पोस्ट

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान ने रविवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने बेटे तैमूर अली खान और अपने अभिनेता पति सैफ अली खान के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखे हैं।

पहली छवि में सैफ अभिनेत्री को गले लगाए हुए हैं। वह चेक शर्ट और डेनिम में हैं। साथ ही उन्होंने मूंछें भी रखी हुई हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, मैंने इन मूंछों के बावजूद तुमसे प्यार किया.. मेरे हमेशा के वेलेंटाइन।

इसके बाद उन्होंने तैमूर की एक प्यारी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इसलिए नहीं कि तुम मेरी तरह पाउट बना लेते हो.. बल्कि तुम मेरे हमेशा के वेलेंटाइन हो, मेरे दिल की धड़कन हो।

सैफ और करीना ने कथित तौर पर टशन फिल्म के बाद डेटिंग करना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में शादी की और करीना ने 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया। अभी वह प्रेगनेंट हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Exit mobile version