मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सोनू सूद को पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के विज्ञापन के लिए चुना गया है, जो मांसाहार खाने की आदत को प्रोत्साहित करता है। पेटा इंडिया के नए अभियान में सोनू अपने कंधे पर एक जोड़ी चूजों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने कहा, इस वेलेंटाइन डे, मैं सभी को चूजों, गायों, भैंसों, बकरियों, सूअरों और मछलियों से कुछ प्यार दिखाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। दयालुता से ज्यादा आकर्षक कुछ भी नहीं है, और हम सभी जानवरों, हमारे ग्रह के प्रति दयालु हो सकते हैं। जनवरों को प्लेटों से दूर रखें।
यह भी पढ़ें : Giorgia Andriani giving the complete Desi Kudi vibes, as she gets papped at the airport
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम