जानिए, क्या है सनी लियोनी का मंडे सबक

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए कुछ ज्ञान साझा किए, जिसे वह मंडे सबक का नाम देती हैं।

सनी ने इंटाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जहां वह केरल के पोवर आइलैड में एक पार्क में खुशी के मारे छलांग लगाती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने लिखा, सोमवार सबक। भले ही आप तथ्यों को बदलने की कोशिश करें, लेकिन सच्चाई हमेशा सच्चाई है। आप केवल खुद को समझाने में सक्षम रहेंगे न की किसी और को।

अभिनेत्री वर्तमान में रणविजय सिंहा के साथ केरल के स्प्लिट्सविला शो की शूटिंग कर रही हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version