अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिषेक शुक्रवार को 45 साल के हो गए है।

महानायक ने इंस्टाग्राम, आधिकारिक ब्लॉग में बेटे को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए बेटे के साथ थ्रोबैक तस्वीरों कोलाज पोस्ट किया।

शेयर तस्वीरों में एक तरफ अमिताभ, अभिषेक का हाथ पकड़ चल रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में अभिषेक ने अमिताभ का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने में सहारा दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, एक जमाने में मैं उसका हाथ पकड़ता था, अब वो मेरा हाथ पकड़ सहारा देता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही इमरान हाशमी के साथ चेहरे में और नागराज मंजुले की झुंड में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखे जाएंगे। सुपरस्टार के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

Exit mobile version