कंगना अगली फिल्म में निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक अगली फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut )पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने फिल्म के बायोपिक न होने की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि कई नामी-गिरामी सितारे इस आगामी परियोजना का हिस्सा होंगे।
अपने कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कंगना ने कहा है, हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी।

उन्होंने आगे बताया, कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

कंगना (Kangana) ने यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया।

कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

Exit mobile version