पुलकित सम्राट ने बताया, कैसे रहें फिट

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने शुक्रवार को जिम से साझा की गई एक तस्वीर के साथ अपना फिटनेस मंत्र भी साझा किया।

पुलकित ने इंस्टाग्राम इमेज के साथ कैप्शन के रूप में लिखा, कुछ लोहे को उठाएं। अपने वाइब को लिफ्ट करें।

पुलकित फिलहाल अपनी आगामी फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उन्हें कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के अपोजिट कास्ट किया गया है।

फिल्म को दिल्ली और आगरा में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version