सिद्धार्थ मल्होत्रा ने थैंक गॉड की शूटिंग शुरू की

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म थैंक गॉड की शूटिंग शुरू कर दी है।

सिद्धार्थ ने इस बाबत ट्विटर पर घोषणा की। उन्होंने कहा, इस नई यात्रा के लिए उत्साहित। इसके लिए धन्यवाद। आज से शूटिंग शुरू।

उन्होंने इस ट्वीट के साथ फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार सहित टीम की तस्वीर शेयर की।

थैंक गॉड में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं, जिसमें जीवन के संदेश को एक कॉमेडी के रूप में पेश किया गया है।

उम्मीद की जा रही है कि अजय बाद में टीम में शामिल हो जाएंगे।

हालांकि उन्होंने ट्वीट किया, लाइट्स। कैमरा। एक्शन। थैंक गॉड की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version