मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी अम्मी विर्क-सोनम बाजवा की पुआडा

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाबी स्टार अम्मी विर्क ने सोमवार को घोषणा की है कि उनकी फिल्म पुआडा 11 मार्च को सिनेमा में रिलीज होगी। इसमें उनकी सह-कलाकार सोनम बाजवा हैं।

अम्मी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, प्यार कित्ता फर हैशटैग पुआडा ते पैना, 11 मार्च से सिनेमाघरों में!!

पुआडा को पहले गर्मियों में जून 2020 में रिलीज होना था, लेकिन महामारी के कारण निर्माताओं को इसकी रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।

फिल्म का निर्देशन रूपिंदर चहल ने किया है। वे इस फिल्म के साथ निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज, म्यूजिक, डिजिटल और सैटेलाइट के वर्ल्डवाइड राइट्स जी स्टूडियोज के पास हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम

Exit mobile version