सलमान खान ने बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक जताया

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने बिग बॉस के टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पिछले एक दशक से रियलिटी शो की मेजबानी कर रहे सलमान ने रविवार को ट्विटर पर पिस्ता के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की।

सलमान ने ट्वीट कर कहा, रेस्ट इन पीस पिस्ता। पिस्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई।

रियलिटी शो की प्रोडक्शन कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया की कर्मचारी रही 24 साल की पिस्ता शुक्रवार को एक्टिवा स्कूटर पर एक सहायक के साथ सेट से बाहर अपने घर जा रही थी, तभी उनकी स्कूटी एक वैनिटी वैन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शो के कई पुराने प्रतियोगी जैसे युविका चौधरी, प्रिंस नरूला, किश्वर मर्चेंट, शहनाज गिल, हिमांशी खुराना और काम्या पंजाबी ने पिस्ता की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एसजीके

Exit mobile version