हीना खान ने कैसे मनाया अपना संडे

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट कर संडे मनाया।

हिना ने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में वो बालकनी में बैठ कर शैंपेन पीती हुई दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में एक सुरम्य सा ⊃2;श्य देखा जा सकता है। अभिनेत्री नारंगी रंग की ऑफ शोल्डर शॉर्ट काफ्तान ड्रेस में शानदार दिख रही हैं।

हीना ने उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, आप वही करें जिससे आपको खुश्ी मिलती है, हैप्पी संडे, एवरीवन। इस फोटो पर 199 हजार लाइक्स हैं।

हाल ही में हिना के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को 12 साल पूरे हुए। शो में वह अक्षरा की शीर्षक भूमिका निभाती हुई नजर आईं।

पिछले 12 वर्षों में, उन्होंने कान रेड कार्पेट पर कदम रखा, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में रियलिटी टीवी स्टार रही और बॉलीवुड में भी काम किया। भारतीय टेलीविजन जगत में वो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रही।

–आईएएनएस

एसकेपी

Exit mobile version