डायना पेंटी को लगता है वह वृद्ध हो गई हैं

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने बचपन के दिनों की एक पुरानी तस्वीर साझा की है और उन्हें लगता है कि वह वृद्ध हो चुकी हैं।

डायना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक लंबे फ्रॉक में नजर आ रही है और चश्मा पहने दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने हाथों में एक पैन और चम्मच लिया है।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, बॉय, क्या मेरी उम्र हो गई है हैशटैगएफबीएफ।

डायना को आखिरी बार 2018 की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में पर्दे पर देखा गया था, वह अब शिद्दत में नजर आएंगी, जिसमें राधिका मदान और सनी कौशल भी हैं।

वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो छल्लों के निशान में भी नजर आएंगी।

संगीत वीडियो बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित है।

स्टेबिन बेन द्वारा गाये गए इस गाने को सनी इंदर ने कंपोज्ड किया है और इसके बोल कुमार ने तैयार किए हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Exit mobile version