ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक

मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल साइबर फ्रॉड की शिकार हो गई हैं। बीते एक महीने से कई बी-टाउन सेलिब्रिटी इसके शिकार हुए हैं। ईशा ने रविवार को ट्वीट करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी दी।

अभिनेत्री ने रविवार की सुबह अपने सत्यापित खाते से ट्वीट किया, आज सुबह मेरा आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट आईएमईशादेओल हैक हो गया है, इसलिए यदि आपको मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से कोई संदेश मिले तो उसका जवाब न दें। असुविधा के लिए क्षमा करें।

साइबर फ्रॉड का निशाना बनने वाली ईशा देओल बॉलीवुड की नई सेलिब्रिटी हैं। पिछले हफ्ते, अभिनेता रितेश देशमुख ने बताया था कि कैसे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी निशाना बनाया गया था, लेकिन वह बच गए।

अभिनेता ने ट्वीट किया था, सभी इंस्टाग्राम यूजर नए साइबर फ्रॉड से सावधान रहें। मुझे एक ऐसा ही डायरेक्ट मैसेज मिला है लेकिन सौभाग्य से मैंने लिंक पर क्लिक नहीं किया। एटदरेट महाराष्ट्र साइबर 1। उन्होंने हैकर द्वारा भेजा गया मैसेज भी शेयर किया था।

साइबर फ्रॉड का शिकार होने वालों में फिल्मकार आनंद एल राय, अभिनेता विक्रांत मैसी और उर्मिला मातोंडकर, कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान, गायिका आशा भोसले और अंकित तिवारी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

Exit mobile version