राजीव लक्ष्मण ने रिया संग डाली गई पोस्ट को किया डिलीट, मांगी माफी

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सपोर्टर ने इस पोस्ट को लेकर काफी आलोचना की, जिसके बाद राजीव ने पोस्ट को अपने सोशल मीडिया से हटा दिया।

राजीव लक्ष्मण ने अपने में इस्तेमाल किए गए कैप्शन को गैरजिम्मेदाराना करार दिया और माफी भी मांगी, जहां तस्वीर के कैप्शन ने उन्होंने माय गर्ल लिखा था।

राजीव लक्ष्मण ने अपने बयान में कहा है, एक पोस्ट पर मैंने कुछ गैरजिम्मेदारा शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। मुझे लगता है कि इसके चलते गैरजरूरी विवाद पैदा हो गया था। रिया मेरी पुरानी दोस्त है। एक बार फिर उनसे मिलकर खुशी हुई। रिया को शुभकामनाएं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version