राहुल रॉय हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, पूरी तरह स्वस्थ होने में लगेगा समय

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय गुरुवार को एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। अभिनेता को नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक आया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं अस्पताल में लंबे इलाज के बाद घर वापस आ गया हूं। मैं ठीक हो रहा हूं। हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ठीक होने के लिए मुझे लंबा सफर तय करना है। आज मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मेरे साथ इस दौरान खड़े थे। रोहित मेरे भाई, मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त प्रियंका, मेरे जीजा रोमीर, मेरे दोस्त अदिति गोवित्रीकर, डॉ हुज, जाहिद, अश्विनी कुमार, अजहर, श्रुति द्विवेदी, सुचित्रा पिल्लई और मेरे सभी प्रशंसकों जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की। आप सभी को मेरा प्यार।

अभिनेता फिल्म एलएसी की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version