सोनम कपूर ने शेयर की लिटिल नार्मल की तस्वीर

मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने अपनी आगामी फिल्म ब्लाइंड की शूटिंग से लिटिल नार्मल होने की तस्वीर साझा की है।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने क्रू के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, हमारे छोटे बबल में टीम ब्लाइंड। हमारा लिटिल नार्मल।

सोनम ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ब्लाइंड की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म स्टार्ट-टू-फिनिस शेड्यूल में काम कर रही है।

एक्शन-थ्रिलर फिल्म शोम मखीजा द्वारा निर्देशित है। फिल्म एक अंधे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में है।

कलाकारों में अभिनेता विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे भी हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version